जोधपुर.जिले में मंगलवार को भारत की सबसे बड़ी वित्तीय संस्था एवं पॉलिसीज के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम अध्यक्ष क्लब के सदस्यों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. शहर के उम्मेद स्टेडियम में आयोजित इस समारोह में बड़ी संख्या में एलआईसी के अभिकर्ता कर्मचारी और पदाधिकारियों ने शिरकत की.
सम्मान समारोह में एलआईसी के वरिष्ठ प्रबंधक निदेशक सहित सभी अधिकारी पहुंचे. जोधपुर मंडल को पहली बार इस सम्मान समारोह का मौका मिला है. इस समारोह में जोधपुर मंडल के 85 अध्यक्षीय क्लब के सदस्यों को सम्मानित किया गया, जो लगातार 25 सालों से इस क्लब के सदस्य हैं और उन्हें लाइफ टाइम मेंबरशिप से भी नवाजा गया है. इसके अलावा अन्य मंडल के सदस्यों को भी इस मंच पर सम्मनित किया गया.