जोधपुर. जिले में विश्व वन्यजीव दिवस पर जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के अधीन संचालित वाइल्ड लाइफ रिसर्च एण्ड कंजर्वेशन अवेयरनेस सेन्टर की ओर से जागरूकता कार्यक्रम "पदमश्री श्री कैलाश सांखला" पर व्याख्यान आयोजित किया गया. कार्यक्रम की शुरूआत महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. निधि परिहार ने स्वागत भाषण करके किया.
जिसमें उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में युवा वर्ग को पर्यावरण और वन्य जीव संरक्षण के प्रति जागरूक करना आज की प्रमुख आवश्यकता है. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. पी. सी. त्रिवेदी कुलपति , जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर और कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ . हेमसिंह गहलोत, निदेशकवाइल्ड लाइफ रिसर्च एण्ड कंजर्वेशन अवेयरनेस सेन्टर थे.
पढ़ें:पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को सरकारी बंगला आवंटित करने पर निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा ने सत्ता पक्ष पर उठाए सवाल
कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि सुमेर शिक्षण संस्थान के निदेशक मंडल के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह कच्छावाह और प्रबंध समिति के सचिव जसवंत सिंह कच्छावाह थे. कार्यक्रम मुख्य अतिथि के तौर पर उदबोधन देते हुए प्रो. पी.सी.त्रिवेदी ने बताया कि वर्तमान समय में पर्यावरण और वन्यजीव संरक्षण की जानकारी आमजन के लिए अत्यंत आवश्यक है. प्रत्येक व्यक्ति को स्वयं के स्तर पर वन्यजीव संरक्षण हेतु सहयोग करना चाहिए.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि विधार्थियों को अपने जीवन में सफल होने के लिए कठिन परिश्रम और लगन के साथ कार्य करने पर बल देना चाहिए. कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. हेमसिंह गहलोत ने कैलाश सांखला के जीवन परिचय और उनकी ओर से बाघ संरक्षण में दिए गए अमुल्य योगदान के संबंध में जानकारी दी.