जोधपुर. पुलिस कर्मियों के बीच दोस्ती किस कदर होती है इसका एक ताजा उदाहरण जोधपुर से निकलकर सामने आया है. यहां राजीव गांधी थाने में तैनात कांस्टेबल की ओर से साथी पुलिसकर्मियों के बीमार होने पर छुट्टी के लिए लिखी गई एप्लीकेशन पुलिस महकमे में चर्चा का विषय (Leave Application Of A Policeman In Jodhpur Went Viral) बन गया है.
क्या लिखा है चिट्ठी में!
पुलिसकर्मी राजेश ने थानाधिकारी अनिल यादव को पत्र लिखकर निवेदन किया है कि उसके साथ पद स्थापित कांस्टेबल रामकरण और कर्ण सिंह बीमार हो गए. जिसकी वजह से दोनों छुट्टी लेकर गांव चले गए हैं. कांस्टेबल ने प्रार्थना पत्र में लिखा है कि उनके चले जाने से वह बहुत परेशान हो गया है. उसका भी मन नहीं लग रहा है.