जोधपुर.शहर में कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. जिसके चलते पुलिस और प्रशासन अब पूरी तरह से सख्त हो चुका है. वर्तमान समय मे कोरोना से संक्रमित मरीज और उनके संपर्क में आने वाले लोगों को होम आइसोलेशन के लिए रखा जाता है, लेकिन होम आइसोलेशन के दौरान कई लोगों के घर से बाहर घूमने की भी सूचनाएं सामने आती रहती हैं. ऐसे में अब पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज करना शुरू कर दिया है.
होम आइसोलेशन के दौरान घूमने वाले लोगों के खिलाफ दर्ज हुए मुकदमे जोधपुर पुलिस द्वारा होम आइसोलेशन के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ महामारी अधिनियम 2020 और आईपीसी की धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज किए जा रहे हैं. डीसीपी ईस्ट द्वारा हर घर दस्तक अभियान की शुरुआत की गई थी. जिसके तहत होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों को पुलिस कांस्टेबल द्वारा मौके पर जाकर चेक किया जा रहा है और वहां जांच कर साइन करवाया जाता है.
पढ़ें:जोधपुर शहर के बीचों बीच सड़क धंसी
डीसीपी ने बताया कि अभियान के तहत होम आइसोलेशन में रहने वाले लोगों के बाहर घूमने की सूचनाएं मिली. जिसके बाद पुलिस ने इस संबंध में आईपीसी की धारा 188 और महामारी अधिनियम के तहत मुकदमे दर्ज किए हैं. डीसीपी के मुताबिक हाल ही में जोधपुर के मथानिया पुलिस थाने और डांगियावास पुलिस थाने में 2 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं कमिश्नरेट के वेस्ट जिले में देव नगर पुलिस थाने में भी मामले दर्ज किए गए हैं.
पढ़ें :जोधपुर में बिना अनुमति के कांग्रेस ने दिया धरना, चालान काटने के बाद पुलिस ने कही कार्रवाई की बात
डीसीपी धर्मेंद्र यादव ने कहा कि होम आइसोलेशन में रहने वाले लोगों से अपील की है कि वे सरकार द्वारा जारी किए गए नियमों की सख्ती से पालना करें और होम आइसोलेशन में चिकित्सकों द्वारा दी गई अवधि तक अपने घरों में ही रहे. नहीं तो पुलिस कार्रवाई करेगी.