राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त मामले में लॉरेन्स का गुर्गा जोधपुर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार

अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त मामले में जोधपुर की रातानाड़ा थाना पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है. पुलिस इस पूरे मामले में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे से पूछताछ कर रही है.

जोधपुर सेंट्रल जेल  लॉरेंस बिश्नोई गैंग  रातानाड़ा थाना पुलिस  अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त  jodhpur news  jodhpur central jail  etv bharat news  sale of illegal arms  raatnada police station  lawrence bishnoi gang
लॉरेन्स का गुर्गा जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार

By

Published : Sep 1, 2020, 4:50 PM IST

जोधपुर.भीलवाड़ा में बीते 29 जुलाई को पुलिस द्वारा एक कार से अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किया था. इस दौरान पुलिस ने लगभग 20 अवैध पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद की थी.

इस पूरे मामले में पुलिस द्वारा जांच की गई तो पता चला कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों को अवैध हथियार जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे शुभम द्वारा दिलवाए गए थे. मामले के बाद सेंट्रल जेल प्रशासन द्वारा जेल में तलाशी अभियान शुरू किया गया. शुभम के पास से तीन मोबाइल भी बरामद किए थे. मामले में अग्रिम अनुसंधान को लेकर जोधपुर की रातानाड़ा थाना पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे शुभम को जोधपुर सेंट्रल जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया और उस पूरे मामले को लेकर पूछताछ की.

लॉरेन्स का गुर्गा जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार

यह भी पढ़ेंःजोधपुरः पैरोल पर घर गया बंदी फरार, जेल प्रशासन ने करवाया मामला दर्ज

रातानाड़ा थानाधिकारी जुल्फिकार ने बताया कि शुभम, जो कि एक हार्डकोर अपराधी है. इस पर हत्या, लूट, ब्लैक मेलिंग और रंगदारी के लगभग कई मामले दर्ज हैं. शुभम जोधपुर सेंट्रल जेल से गैंगस्टरों के संपर्क में था. उनके लिए अवैध हथियारों की तस्करी का काम किया करता था. पुलिस द्वारा शुभम को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त मामले में गहनता से पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ेंःजोधपुर : आजीवन कारावास की सजा काट रहा कैदी पैरोल से फरार, मामला दर्ज

थानाधिकारी ने बताया कि पूछताछ के बाद इस मामले में अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त के मामले में कई बड़े खुलासे होने की संभावना है. फिलहाल, पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details