राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

लॉरेन्स बिश्नोई का गुर्गा गोवा से गिरफ्तार, 5 हजार का था इनाम - जोधपुर की ताजा हिंदी खबरें

जोधपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लॉरेंस बिश्नोई के एक खास गुर्गे को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. बता दें कि इस बदमाश पर 5000 का इनामी घोषित किया गया था और वह मंडोर थाने का हिस्ट्रीशीटर होने के साथ ही काफी लंबे समय से फरार चल रहा था.

लॉरेन्स बिश्नोई हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, Lawrence Bishnoi History Sheeter Arrested
लॉरेन्स बिश्नोई हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

By

Published : Nov 2, 2020, 4:54 PM IST

Updated : Nov 2, 2020, 5:11 PM IST

जोधपुर. पंजाब और हरियाणा का कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई जो कि भरतपुर जेल में बंद है, उसके द्वारा अपने गुर्गों के मार्फत रंगदारी और फिरौती के मामले दर्ज हुए थे. जिसमें लॉरेंस के गुर्गों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल पहुंचाया था. इसी कड़ी में लॉरेंस बिश्नोई का एक खास गुर्गा जोधपुर निवासी पवन सोलंकी जो कि 5000 का इनामी बदमाश घोषित किया गया था और वह मंडोर थाने का हिस्ट्रीशीटर होने के साथ ही काफी लंबे समय से फरार चल रहा था. जिसे जोधपुर थाना पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है. मंडोर थाना पुलिस गिरफ्तार किए गए पवन सोलंकी से गहनता से पूछताछ करने में जुटी है.

लॉरेन्स बिश्नोई हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

डीसीपी धर्मेंद्र यादव ने बताया कि पवन सोलंकी जो कि कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का खास गुर्गा है और वह पिछले काफी लंबे समय से फरार चल रहा था. जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट की साइबर सेल टीम को सूचना मिली कि वह गोवा में छुपा हुआ है. जिस पर डीसीपी धर्मेंद्र यादव गोवा पुलिस अधीक्षक से बात कर उसे वहां हिरासत में लिया गया और जोधपुर के मंडोर थाना पुलिस को गोवा के लिए रवाना किया गया. जहां से पुलिस उसे जोधपुर लेकर आई और उसे गिरफ्तार कर लिया.

डीसीपी ने बताया कि गिरफ्तार किया गया आरोपी पवन सोलंकी अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त के मामले में लिप्त है. साथ ही वह लोकल लेवल पर अलग-अलग गैंग ऑपरेट करता है. पवन सोलंकी के तार जोधपुर सेंट्रल जेल से भी जुड़े हुए हैं. इस संबंध में पुलिस द्वारा उससे गहन पूछताछ की जाएगी. फिलहाल मंडोर थाना पुलिस द्वारा पवन सोलंकी को सोमवार को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड लिया जाएगा और पूरे मामले की गहनता से पूछताछ की जाएगी.

पढ़ेंःगुर्जर समाज से बीडी कल्ला की अपील, कहा- आंदोलन की राह छोड़ वार्ता के जरिए समस्या का समाधान करें

पुलिस ने पवन सोलंकी के कब्जे से इंटरनेट डोंगल लाखों रुपए की नकदी सहित मोबाइल सिम भी बरामद की है. डीसीपी ने बताया कि पवन सोलंकी इंटरनेट कॉल के जरिए जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर सहित अन्य लोगों के संपर्क में था. इस बारे में गहनता से पूछताछ की जाएगी.

Last Updated : Nov 2, 2020, 5:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details