जोधपुर.दो वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए चल रही प्रक्रिया के तहत काउंसलिंग की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई (Last date of PTET fees deposit extended) है. पीटीईटी 2022 के समन्वयक प्रो एसपीएस भादू ने बताया कि अभ्यर्थियों को प्रवेश का एक और अवसर प्रदान करते हुए प्रवेश शुल्क 22 हजार रुपए जमा करवाने की अंतिम तिथि अब 28 अक्टूबर कर दी गई है.
PTET 2022: दो वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश शुल्क तिथि बढ़ाई आगे, अब 28 अक्टूबर तक जमा होगी फीस - दो वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम
पीटीईटी 2022 के लिए काउंसलिंग की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया गया (Last date of PTET fees deposit extended) है. इस दो वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम के लिए अब अभ्यर्थी 28 अक्टूबर तक प्रवेश शुल्क जमा करवा सकते हैं. आवंटित कॉलेज में रिर्पोटिंग 31 अक्टूबर तक की जा सकती है.
पहले शुल्क जमा करवाने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर थी. शुल्क जमा करवाने के साथ अभ्यर्थी आवंटित कॉलेज के लिए 31 अक्टूबर तक रिपोर्टिंग कर सकेंगे. रिपोर्टिंग के बाद अपवर्ड मूवमेन्ट के लिए 1 नवंबर तक ऑनलाइन कर सकेंगे. महाविद्यालय आवंटन की सूचना 3 नवंबर को जारी होगी. इसके बाद 4 से 7 नवंबर तक कॉलेज में रिपोर्टिंग कर सकेंगे. अंतिम तिथि से जुड़ी सभी जानकारियां पीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट www.ptetraj2022.com, www.ptetraj2022.org पर उपलब्ध करवाई गई है. इस बार पीटीईटी का आयोजन जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर करवा रहा है.
पढ़ें:PTETRAJ 2022: बीएड प्रवेश काउंसलिंग प्रक्रिया की अंतिम तिथी 9 सितंबर तक बढ़ी