जोधपुर. डीसीपी क्राइम के निर्देशन में सोमवार शाम को पाली रोड पर भाकरसनी गांव की शरहद पर जोधपुर आने वाली मुख्य सड़क पर नाकाबंदी कर एक टेंपो ट्रैवलर को रुकवाकर चेक किया गया. इस ट्रेवलर में मध्य प्रदेश के नीमच जिला निवासी राहुल मारू एवं राहुल खाती के कब्जे से इस गाड़ी में छुपाई गई 12 किलो 390 ग्राम अफीम बरामद की.
जोधपुर पुलिस ने MP के तस्करों से बरामद की अफीम की बड़ी खेप, 19 लाख की राशि जब्त - अफीम की बड़ी खेप बरामद
जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट की क्राइम स्पेशल टीम (सीएसटी) की सूचना पर कुड़ी पुलिस थाना और सीएसटी की संयुक्त कार्रवाई में अफीम की बड़ी खेप बरामद करने में पुलिस ने कामयाबी हासिल की है.
जोधपुर में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
पढ़ें :राजसमंदः युवक ने 13 साल की बालिका से किया दुष्कर्म...पुलिस ने 4 घंटे में किया गिरफ्तार
इसके अलावा उनके कब्जे से 19 लाख 60 हजार नकद राशि भी बरामद हुई. एडीसीपी पश्चिम हरपुर सिंह के अनुसार प्रारंभिक जानकारी में यह सामने आया है कि यह राशि बीच कहीं उतारी गई अफीम की खेप से प्राप्त हुई है. फिलहाल, दोनों से टीमें पूछताछ कर रही हैं.