जोधपुर.रातानाडा पुलिस थाने में एक महिला ने मकान मालिक पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है. महिला ने पुलिस थाने में दी गई रिपोर्ट में बताया कि उसके मकान मालिक ने कुछ दिन पहले उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीली दवा मिलाकर पिलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया. फिलहाल, महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने मंगलवार को महिला का मेडिकल चेकअप भी करवाया है.
रातानाडा थाना अधिकारी ने बताया कि 21 साल की एक युवती ने थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट दी और बताया कि वह अपने परिचित के साथ किराए के एक मकान में रहती थी. तकरीबन 10 दिन पहले परिचित बाहर गया हुआ था, तब मकान मालिक उसके कमरे पर आया और उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया. नशीला पदार्थ पिलाने के बाद मकान मालिक ने दुष्कर्म किया. इस बीच मकान मालिक ने पीड़िता की अश्लील फोटोग्राफ और वीडियो भी बना लिए.