राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: पुलिस की मौजदूगी में भूमाफियाओं की खुलेआम बदमाशी का Video Viral - land mafia in jodhpur

जोधपुर में भूमाफियाओं ने एक घर में जबरन घुसकर सामान बाहर फेंक दिया और लाखों रुपए का सामान अपने साथ ले गए. इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस मूकदर्शक बनकर हाथ पर हाथ धरे बैठी तमाशा देखती रही. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की मंशा पर सवाल उठ रहे हैं.

viral video,  land mafia forcibly entered in house,  land mafia in jodhpur,  jodhpur police
भूमाफियाओं ने पुलिसि की उपस्थिति में जबरन घर में घुसकर सामान बाहर फेंका

By

Published : Aug 8, 2020, 7:48 PM IST

जोधपुर.शहर में पुलिस और बदमाशों की मिलीभगत का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. प्रतापनगर इलाके में एक मकान पर कब्जे को लेकर बदमाशों ने दिनदहाड़े पुलिस की मौजूदगी में ना केवल जबरन मकान में घुसकर तोड़फोड़ की बल्कि सामान को मकान के बाहर फेंक दिया. बदमाश अपने साथ पिकअप में सामान लेकर चले गए. इस पूरे घटनाक्रम के दौरान पुलिस वहीं मौजूद थी लेकिन कार्रवाई करने के बजाय वह मूकदर्शक बनकर तमाशा देखती रही.

पिछले कुछ दिनों से धमकियां दे रहे थे भूमाफिया

वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आया और आरोपियों के गिरफ्तार के आदेश दिए गए. पीड़ित महिला ने पुलिस थाने में केस दर्ज करवाया है. दरअसल कमला नेहरू नगर स्थित मकान नम्बर 356 में प्रताप नगर थाना पुलिस की मिलीभगत के चलते भूमाफिया घर में जबरन घुस गए. पीड़ित महिला के बेटे समंदर ने बताया कि भूमाफिया पप्सा उर्फ शिव प्रकाश वैष्णव, मांगीलाल मेघवाल और रज्जाक अपने साथ 50 से 60 गुंडों को लेकर आया और महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करने लगे.

पढ़ें:जब खाकी नहीं है साथ, तो कैसे मिलेगा इंसाफ...सुनिए न्याय के लिए दर-दर भटक रहे परिवार का दर्द

पीड़ित परिवार ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में थाने में भी शिकायत की, लेकिन पुलिस मूकदर्शक बनकर देखती रही. बदमाश उनके घर के सामान को बाहर फेंकते रहे और अधिकतर सामान पिकअप में भरकर ले गए. एसीपी नीरज शर्मा ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की धरपकड़ की लगातार कोशिश की जा रही है. एसीपी ने बताया कि उन्होंने खुद भी मौका मुआयना किया है. जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पीड़ित परिवार को कहना है कि भूमाफिया उन्हें पिछले 20 दिनों से परेशान कर रहे थे. जिसकी शिकायत उन्होंने प्रतापगढ़ थाने में करवाई थी. लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इस वीडियों के सामने आने के बाद पुलिस पर भूमाफियाओं के साथ मिलीभगत करने का आरोप लग रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details