जोधपुर.जिले के लूणी तहसील के शिकारपुरा गांव में जमीनी विवाद (Land Dispute in Jodhpur) को लेकर महिलाओं के बीच जमकर मारपीट हुई. इस बीच एक महिला ने एक वृद्ध महिला पर लाठी से वार किया जिसके बाद वह लहूलुहान हो गई. यह पूरी घटना सीसीटीवी में केद हो गई. इस मामले को लेकर लूणी थाने में दोनों पक्षों की ओर से रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है.
पुलिस के अनुसार शिकारपुरा निवासी सुआदेवी ने रिपोर्ट दी है जिसमें उसने बताया है कि नारायणी, सुमित्रा जमना सहित उनका पूरा परिवार उसकी जमीन पर कब्जा करने की नीयत से आया था. सुआदेवी ने जब उनको रोका तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान उनकी ओर से किए गए लाठियों के वार से एक वृद्धा को गंभीर चोट आई. बता दें कि इसी तरह से सुमित्रा पटेल ने भी सुआदेवी सहित उसके पूरे परिवार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है.