जोधपुर.जिले में अनलॉक के साथ चोरी की घटनाएं बढ़ रहीं हैं. ऐसा ही एक मामला जिले के सरदारपुरा पुलिस थाना क्षेत्र में देखने को मिला जहां क्षेत्र के जलजोग चौराहे स्थित एक निजी कंपनी के शोरूम पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया. शोरूम से ब्रांडेड कंपनी के जूते, लोअर, टी-शर्ट इत्यादि चोर उठा ले गए. चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घटना की जानकारी शोरूम मालिक को सुबह हुई.
जिले में चोरों ने गुरुवार रात एक शोरूम में सेंधमारी की. निजी कंपनी के शोरूम के मैनेजर हुकम सिंह ने बताया कि वे गुरुवार रात को हमेशा की तरह शोरूम बंद कर घर चले गए. शुक्रवार सुबह आसपास के लोगों द्वारा सूचना मिली कि शोरूम के अंदर कुछ कांच टूटा पड़ा है औक पास बनी क्लीनिक की दीवार भी टूटी हुई है. जिस पर वह मौके पर पहुंचे और शोरूम खोल कर देखा तो अंदर कांच टूटा हुआ मिला. शोरूम के अंदर से लाखों का सामान भी गायब था.