राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भाजपा सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक लेने जोधपुर आए लखावत - rajasthan

भारतीय जनता पार्टी के चल रहे सदस्यता अभियान की समीक्षा करने के लिए पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत शनिवार को जोधपुर पहुंचे. इस दौरान लखावत ने कहा कि पार्टी इस बार मिस्ड कॉल के साथ-साथ एक प्रपत्र भी नए सदस्य से भरवा रही है. जिससे की उसका विवरण हमारे पास रह सके. उन्होंने कहा कि प्रत्येक सदस्य को 25 सदस्य बनाने हैं, जिससे पार्टी की छोटी से छोटी इकाई पर प्रभावी उपस्थिति रहे.

ओंकारसिंह लखावत, नेता, बीजेपी

By

Published : Jul 27, 2019, 9:43 PM IST

जोधपुर.भारतीय जनता पार्टी के चल रहे सदस्यता अभियान की समीक्षा करने के लिए पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत शनिवार को जोधपुर पहुंचे. उन्होंने सर्किट हाउस में पार्टी के देहात मंडल के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने सभी सातों विधानसभाओं के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से सदस्यता अभियान का फीडबैक लिया.

इस मौके पर पाली सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री पीपी चौधरी भी मौजूद रहे. जिले की तीन विधानसभा सीटें पाली लोकसभा में आती हैं. ऐसे में चौधरी ने भी सदस्यता अभियान को लेकर फीडबैक लिया. लखावत ने कहा कि पार्टी इस बार मिस्ड कॉल के साथ-साथ एक प्रपत्र भी नए सदस्य से भरवा रही है. जिससे की उसका विवरण हमारे पास रह सके. उन्होंने कहा कि प्रत्येक सदस्य को 25 सदस्य बनाने हैं, जिससे पार्टी की छोटी से छोटी इकाई पर प्रभावी उपस्थिति रहे.

सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक लेने जोधपुर आए लखावत

लखावत से जब पूछा गया कि पार्टी को नए प्रदेशाध्यक्ष कब मिलेंगे, तो उनका कहना कि यह विषय केंद्र के ध्यान में है और जल्दी इस पर निर्णय होगा. पाली सांसद पीपी चौधरी ने कहा कि पहले हमारा 20 फीसदी सदस्यता बढ़ाने का लक्ष्य था. लेकिन, अब इसे दोगुना किया जाएगा. इसके लिए मंडल स्तर पर कार्यकर्ताओं को सक्रिय किया गया है.

यह भी पढ़ेंःकोटा में पार्वती नदी उफान पर, राजस्थान का मध्यप्रदेश से कटा संपर्क

बता दें, भारतीय जनता पार्टी को विधानसभा चुनाव में जोधपुर ग्रामीण क्षेत्र से करारी हार मिली थी. लेकिन, इसके बाद लोकसभा चुनाव में पार्टी ने बड़ी जीत हासिल करते हुए वापसी की थी. अब पार्टी का ग्रामीण क्षेत्र में अगला लक्ष्य अगले वर्ष होने वाले पंचायत के चुनाव हैं. जिसे ध्यान में रखते हुए पदाधिकारी और कार्यकर्ता, पंचायत स्तर पर सदस्यता अभियान को चला रहे हैं. जिसके बूते पार्टी जोधपुर जिले में पंचायत चुनाव भी फतह करना चाहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details