राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

एक App की वजह से युवती हुई Blackmail, अब पुलिस से लगाई मदद की गुहार - lady filed fir on man for blackmailing

यो यो एप्प पर एक युवती को दोस्ती करना उस समय भारी पड़ गया. जब युवक ने युवती का फोटो और वीडियो बना लिया. इसके बाद उसे ब्लैकमेल (Blackmail) करना शुरू किया. इतना ही नहीं, आरोपी ने युवती को ब्लैकमेल कर 12 हजार रुपए भी ले लिए. अब पीड़ित युवती ने आरोपी के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दी है.

ब्लैकमेल  Blackmail  जोधपुर न्यूज  jodhpur news  crime in jodhpur  जोधपुर में क्राइम  lady filed fir on man for blackmailing  yo chatting app
अब पुलिस से लगाई मदद की गुहार

By

Published : Mar 10, 2021, 10:17 PM IST

जोधपुर.ऑनलाइन ठगी की कई वारदातें सामने आती रही हैं. लेकिन अब ऐसे मामले में सामने आ रहे हैं, जिनमें लोग मोबाइल एप्लीकेशन के सहारे अपना दिल बहलाने के लिए दोस्ती करते हैं और वह दोस्ती उनके लिए काफी भारी पड़ जाती है.

अब पुलिस से लगाई मदद की गुहार

जोधपुर में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें महामंदिर थाना निवासी एक 22 साल की युवती ने यो यो मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड किया. उसके जरिए उसने एक युवक के साथ दोस्ती की और कई दिनों तक दोनों के बीच वीडियो कॉलिंग चलती रही.

यह भी पढ़ें:वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, गैंग में शामिल 15 बदमाश गिरफ्तार

इस दौरान युवक ने उसके वीडियो कॉल रिकॉर्ड कर लिए, फोटो भी रिकॉर्ड कर लिए और बाद में वह उसको धमकाने लगा कि वे उसके बातचीत की वीडियो और फोटो वायरल कर देगा. डर के मारे युवती ने एक बार उसे 12 हजार भी खाते में जमा करा दिए. लेकिन युवक लगातार उसे धमकाने लगा, इसके बाद वह थाने पहुंची और रिपोर्ट दर्ज कराई.

यह भी पढ़ें:नशीले पदार्थ की तस्करी में बेटे की कोर्ट में थी पेशी, बाप जैसे ही मिलने आया पुलिस ने दबोच लिया

रिपोर्ट के अनुसार युवती की यो-यो मोबाइल एप्लीकेशन पर समिति राज जो मूलत उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में कबीर नगर का निवासी है, से दोस्ती हुई थी. लेकिन अब वह ब्लैकमेल करने लगा है. थानाधिकारी लेखराज सियाग ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details