जोधपुर. मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना के तहत अस्पतालों में दवाइयों की कमी बनी हुई है. आलम यह है कि चाहे ओपीडी का मरीज हो या आईपीडी का किसी को भी पूरी दवाइयां अस्पताल से नि:शुल्क नहीं मिलने की शिकायतें लगातार आ रही हैं. कुछ दवाइयां मिलने के बाद बची हुई दवाइयां (Patients have to go out to get medicine) खरीदने के लिए उन्हें बाहर भेजा जा रहा है. यह आलम तब है जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक अप्रैल से पूरी तरह से नि:शुल्क उपचार की घोषणा की थी. जो अब एक मई से लागू होगी.
इस दौरान अस्पतालों को व्यवस्थाएं करनी है. लेकिन दस साल से चल रही नि:शुल्क दवा योजना के बावजूद पूरी दवाइयां कभी भी मरीजों को मुफ्त में नहीं मिलती. संभाग के मथुरादास माथुर अस्पताल के मरीजों का कहना था कि नि:शुल्क दवा काउंटर पर किसी को भी सभी दवाइयां मुफ्त नहीं मिल रही हैं. हर पर्ची में दो से तीन दवाइयां बाहर से खरीदनी पड़ रही हैं. यह क्रम लंबे समय से चल रहा है. बोरोनाडा फैक्ट्री में काम करने वाले गोर्वधन का कहना था कि उसे चार दवाइयां लिखी दो बाहर से लेनी है. इसी तरह से भूरी देवी को तीन दवाइयां बाहर लेने के लिए भेजा गया. लीना देवी का कहना है कि उन्हें दो दवा लिखी वह भी नहीं मिली. इसमें भी एक दवाई बाहर से लेने के लिए बोला गया है.