जोधपुर. जिले के जय नारायण व्यास शिक्षण संस्थान द्वारा संचालित महिला पीजी महाविद्यालय छात्र संघ द्वारा तीन दिवसीय कृति 2019 का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा रंगोली, मेहंदी, गायन, नृत्य, डमशराज, अंतराक्षी, खेलकूद सहित अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की गई.
छात्र संघ द्वारा तीन दिवसीय कृति 2019 का आयोजन हुआ छात्रसंघ अध्यक्ष कृतिका गौर ने बताया कि शिक्षा के साथ खेलकूद भी आवश्यक है, जिससे मानसिक और शारीरिक विकास हो सके. इस तरह प्रतियोगिता करने से छात्राओं में आगे बढ़ने और सीखने का अवसर मिलता है. साथ ही बालिकाओं को आगे बढ़ने के लिए छात्राओं द्वारा अपनी कलात्मक को निहारते हुए आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त होता है.
पढ़ेंः कांग्रेस का शांति मार्च : अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने मिलाया सुर में सुर, CAA पर केन्द्र सरकार को घेरा
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मनोरमा उपाध्याय ने बताया कि महाविद्यालय के छात्र परिषद द्वारा हर वर्ष इस तरह की प्रतियोगिता आयोजित की जाती है, जिसे छात्राओं को ना केवल व्यक्ति का विकास होता है, उसके अंदर आत्मविश्वास भी जागृत होता है. साथ ही बालिकाओं को आगे बढ़ने के लिए महाविद्यालय स्तर पर प्रतियोगिता आयोजन करने से बालिकाओं का धैर्य और आगे बढ़ने से आत्मविश्वास भी बढ़ता है.
प्रतियोगिता में 300 से अधिक छात्राओं ने भाग लिया, जिसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया जायेगा. प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ़ चढ़कर उत्साह से भाग लिया. कार्यक्रम के दौरान सीमा हटीला, गीतिका कस्छावाहा, प्रतिभा बोहरा, रश्मि व्यास, अभिषेक चौहान, संजय बोहरा, साविनी शर्मा सहित महाविद्यालय के स्टाफ और छात्राएं मौजूद रही.