राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भाजपा ने की कांग्रेस के खेमे में सेंधमारी, 48 मत के साथ किशनलाल बने उप महापौर - Deputy Mayor Elect

जोधपुर नगर निगम दक्षिण के उप महापौर पद पर भाजपा के किशनलाल ने जीत दर्ज की है. वहीं मतगणना के बाद किशनलाल ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है.

जोधपुर में उप महापौर का चुनाव  उप महापौर का चुनाव  किशनलाल बने उप महापौर  jodhpur news  rajasthan latest news  Kishanlal becomes Deputy Mayor  Deputy Mayor Elect  Election of Deputy Mayor in Jodhpur
भाजपा ने की कांग्रेस के खेमे में सेंधमारी

By

Published : Nov 11, 2020, 10:13 PM IST

जोधपुर. नगर निगम दक्षिण के उप महापौर पद पर भाजपा के किशनलाल ने जीत हासिल की है. मतगणना के बाद किशनलाल ने कार्यभार ग्रहण कर लिया. हालांकि उन्हें अभी कक्ष आवंटित नहीं हुआ है.

भाजपा ने की कांग्रेस के खेमे में सेंधमारी

खास बात यह है कि उप महापौर के चुनाव में भाजपा ने कांग्रेस के खेमे में सेंधमारी की है. एक दिन पहले जहां कांग्रेस ने महापौर के चुनाव में सेंधमारी करते हुए भाजपा का एक वोट कम किया था. वहीं, उपमहापौर के चुनाव में भाजपा ने कांग्रेस के खेमे में 3 वोटों की सेंधमारी की. जिसके चलते किशनलाल को 80 में से 48 मत प्राप्त हुए. जबकि कांग्रेस के उप महापौर पद के प्रत्याशी गणपत सिंह चौहान को महज 32 मत प्राप्त हुए.

यह भी पढ़ें:Exclusive : जोधपुर की दोनों महापौर की प्राथमिकता स्वच्छता...सबको साथ लेकर करेंगी विकास

उप महापौर निर्वाचित होने के बाद किशनलाल लड्ढा ने कहा कि उनकी प्राथमिकता स्वच्छता होगी. इसको लेकर वे सभी को साथ लेकर काम करेंगे. भाजपा के उपमहापौर निर्वाचन के दौरान पार्टी के सभी नेता और महापौर वनिता सेठ भी मौजूद रही. नगर निगम चुनाव में महापौर, उप महापौर के निर्वाचन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद 1 नवंबर को मतदान के अगले दिन से बाड़े बंदी में चल रहे भाजपा के सभी विजेता पार्षद भी मुक्त हो गए. उनके समर्थक नगर निगम के बाहर मौजूद रहे और जुलूस के साथ उनको अपने अपने क्षेत्र में लेकर गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details