जोधपुर. वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में देश का नाम रोशन करने वाले भारत के रेसलर द ग्रेट खली और महिला कुश्ती पहलवान बबीता फोगाट रविवार दोपहर हवाई मार्ग से जोधपुर पहुंचे. जहां एयरपोर्ट पर उनके प्रशंसकों की ओर से उनका जोरदार स्वागत किया गया.
बता दें कि खली और कुश्ती चैंपियन बबीता फोगाट जोधपुर में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए जोधपुर पहुंचे हैं. जहां वह एक निजी स्कूल में होने वाले कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इस दौरान द ग्रेट खली ने बताया कि वे पहली बार जोधपुर आए हैं और वह काफी खुश है कि उन्हें जोधपुर में घूमने का अवसर मिला. वह इवेंट के कार्यक्रम में शिरकत कर शहर भ्रमण करेंगे. साथ ही कहा कि वर्तमान समय में युवाओं को स्पोर्ट्स की तरफ ज्यादा ध्यान देना चाहिए, जिससे कि वह अपने समाज प्रदेश और देश का नाम रोशन कर सकें.