जोधपुर. शहर में आज एक ऐसा दृश्य देखा गया, जहां एक महिला को हिन्दू रीति-रिवाज के साथ अंतिम विदाई दी गई. श्मशान में यह करीब हर रोज देखा जाता है. लेकिन आज यह कुछ खास था. खासियत की बड़ी वजह यह थी कि यह महिला विदेशी थी. जो कि अपने पति के साथ हिन्दुस्तान घूमने पहुंची थी और तबीयत बिगड़ जाने के कारण दुनिया को अलविदा कह गई.
एक पराए मुल्क में घूमने पहुंचे इस बुजुर्ग दम्पती को दूर-दूर तक भी अंदेशा नहीं था कि उनका साथ यहीं छूट जाना तय था. स्विट्जरलैंड की पर्यटक केलर अपने पति रेनेट डोरिस के साथ इंडिया पहुंची. जहां जोधपुर आने पर 78 साल की केलर की तबीयत बिगड़ गई. केलर के बुजुर्ग पति ने उसे एक निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई.
पत्नी की मौत के बाद पति के सामने कोई रास्ता नहीं था. इस हालात में अब डोरियस को एक फैसला लेना था. जिसमें भागीदार बने जोधपुर के एक निजी अस्पताल के चिकित्सक. चिकित्सकों ने राह दिखाई और इस अंजान देश में फरिश्तों की तरह सामने आया 'हिन्दू सेवा मंडल' संगठन, जिसने मृत महिला के पति की मदद की. पति रेनेट डोरिस जो स्वयं भी काफी उम्रदराज हैं, उन्होंने अपनी पत्नी का अंतिम संस्कार भारत में ही करवाने का निर्णय लिया. जिसकी सूचना स्विट्जरलैंड दूतावास को भी दी गई.