जोधपुर.शहर में भैया दूज के अवसर पर सोमवार को कायस्थ समाज ने अपने कुलदेवता और आराध्य भगवान चित्रगुप्त की जयंती मनाई. इसके बाद चौपासनी कायस्थ समाज विकास संस्थान के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में कमल, दवात का पूजन किया गया. वहीं, इस बार कोरोना की वजह से समाज ने शोभायात्रा का कार्यक्रम स्थगित किया है.
संस्थान के सचिव जगदीशलाल माथुर ने बताया कि भाई दूज के दिन कायस्थ समाज अपने कुल देवता की आराधना समाज के मंदिर में करता है. उसके बाद शोभायात्रा प्रारंभ होती है लेकिन इस बार सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के लिए शोभायात्रा नहीं निकाली गई है.
साथ ही उन्होंने कहा कि भगवान चित्रगुप्त की जयंती के अवसर पर समाज के लोगों को संस्थान में कलम और दवात का वितरण किया गया. जिसके बाद सभी ने सामूहिक रूप से इसकी पूजा की. इसके अलावा कायस्थ समाज के हर घर में पूजा की गई. इसके बाद समाज के सदस्यों की ओर से महाप्रसादी का आयोजन किया गया. जिसमें कई समाज के वर्गों ने भाग लिया.