राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर में भैया दूज के मौके पर कायस्थ समाज ने निकाली भगवान चित्रगुप्त की शोभायात्रा - चित्रगुप्त की शोभायात्रा

जोधपुर में भैया दूज धूमधाम से मानाया गया. इस अवसर पर कायस्थ समाज के लोगों ने शोभा यात्रा निकाली. चित्रगप्त की शोभा यात्रा में विधायक सहित कई लोग शामिल हुए.

jodhpur, चित्रगुप्त की शोभायात्रा

By

Published : Oct 29, 2019, 1:24 PM IST

जोधपुर.भैया दूज के अवसर पर मंगलवार को कायस्थ समाज द्वारा अपने कुल देवता और आराध्य भगवान चित्रगुप्त की शोभा यात्रा निकाली गई. बता दें कि चौपासनी कायस्थ समाज विकास संस्थान के तत्वावधान में यह 14वीं शोभा यात्रा है.

कायस्थ समाज ने निकाली भगवान चित्रगुप्त की शोभायात्रा

इसी कड़ी में संस्थान के सचिव जगदीशलाल माथुर ने बताया कि भैया दूज के दिन कायस्थ समाज अपने कुल देवता की आराधना समाज के मंदिर में करता है. उसके बाद शोभायात्रा प्रारंभ होती है. यह शोभायात्रा चौपासनी हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र सहित शहर के अन्य क्षेत्रों से होते हुए कायस्थ भवन पहुंची. यहां समाज की महाप्रसादी का आयोजन किया गया. भगवान चित्रगुप्त की जयंती के अवसर पर समाज के लोगों को संस्थान कलम और दवात का वितरण किया गया.

पढ़ें: सांपला में अन्नकूट महोत्सव के दौरान मेले का आयोजन, भगवान के विमान के नीचे से नहीं निकली गो माता, अकाल के संकेत

सभी ने सामूहिक रूप से इसकी पूजा भी की. इसके अलावा कायस्थ समाज कर हर घर मे पूजा की गई. शोभा यात्रा में विधायक महेंद्र विश्नोई राजसीको के पूर्व अध्यक्ष सुनील परिहार, अन्य जनप्रतिनिधि और कार्य समाज के वरिष्ठ लोगों ने शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details