राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

रामेश्वर डूडी पर कालीचरण का तंज - जयपुर क्रिकेट संघ अध्यक्ष

पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी के क्रिकेट संघ अध्यक्ष बनने पर भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने तंज कसा है. उन्होंने डूडी को बेचारा कहते हुए कहा कि हारे हुए व्यक्ति को कुछ ना कुछ पद तो चाहिए होता है.

भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने रामेश्वर डूडी पर कसा यह तंज

By

Published : Aug 9, 2019, 1:30 PM IST

Updated : Aug 9, 2019, 1:49 PM IST

जयपुर. पूर्व नेता प्रतिपक्ष रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामेश्वर डूडी नागौर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष क्या बने भाजपा नेता इस पर भी तंज कसने लगे हैं. पूर्व मंत्री और भाजपा के मौजूदा विधायक कालीचरण सराफ ने उनको लेकर एक तंज कसा है. सराफ के अनुसार हारे हुए लोगों को कुछ ना कुछ पद तो चाहिए इसीलिए लिए क्रिकेट संघ ही सही.

भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने रामेश्वर डूडी पर कसा यह तंज

पढ़ें- हिस्ट्रीशीटर पर फायरिंग करने वाले बदमाश का पुलिस नहीं लगा पाई सुराग

बीकानेर के डूडी को नागौर क्रिकेट संघ ही मिला - सराफ

पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी मूलत: बीकानेर से आते हैं. लेकिन, खेल के मैदान में उन्होंने अपनी नई पारी नागौर क्रिकेट संघ से शुरू की है. यही कारण है कि कालीचरण सराफ ने इस बात को लेकर भी डूडी पर निशाना साधा है. सराफ के अनुसार खुद डूडी बीकानेर के है. लेकिन नागौर में क्रिकेट जिला संघ के अध्यक्ष बने हैं . कालीचरण सराफ ने इस दौरान रामेश्वर डूडी के लिए बेचारा शब्द तक का इस्तेमाल कर दिया.

पढ़ेंःदुबई में मेजर की पत्नी ने लहराया परचम, मिसेज इंडिया ग्लोब में हासिल किया दूसरा स्थान

Last Updated : Aug 9, 2019, 1:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details