जोधपुर. लगभग 1 माह पहले जोधपुर के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र उदय मंदिर थाना क्षेत्र और महामंदिर थाना क्षेत्र में पारदी गैंग उर्फ कच्छा बनियान गिरोह द्वारा अलग-अलग मकानों में चोरी करने के प्रयास की वारदात को अंजाम दिया गया था. जिसके बाद पुलिस ने कई दिनों तक इस गैंग की तलाश की लेकिन पुलिस को कामयाबी हाथ नहीं लगी.
कच्छा बनियान गिरोह के 8 सदस्य चढ़े पुलिस के हत्थे, कई बड़े खुलासों की उम्मीद - पुलिस
पारदी गैंग उर्फ कच्छा बनियान गिरोह का पर्दाफाश जोधपुर शास्त्रीनगर पुलिस ने कर दिया है. पुलिस कई महीनों से गैंग की तलाश कर रही थी. अब पुलिस के हत्थे पारदी गैंग के 8 सदस्य चढ़ गए हैं. पुलिस को उनसे कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है.
जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के शास्त्रीनगर थाना अधिकारी रमेश शर्मा ने बताया कि शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में कुछ दिनों पहले पारदी गैंग द्वारा दो मकानों में चोरी करने का प्रयास किया गया था. जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इन चोरों की तलाश शुरू की थी. काफी लंबे समय तक चोरों की तलाश करने के बावजूद भी जोधपुर पुलिस को कामयाबी हाथ नहीं लगी. लेकिन शास्त्रीनगर थाना पुलिस को जब यह सूचना मिली कि पारदी गैंग को हनुमानगढ़ जिले के पुलिस थाना तलवाड़ा ने गिरफ्तार किया है. और उन्हें हरियाणा के फरीदाबाद जेल में रखा है जिस पर पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों को हरियाणा के फरीदाबाद जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है.
पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो इनमें वही लोग पाए गए जो जोधपुर में चोरी का प्रयास कर यहां से भागे थे. पुलिस ने महानगर मजिस्ट्रेट संख्या 7 जोधपुर से प्रोडक्शन वारंट प्राप्त कर पारदी गैंग को गिरफ्तार करने हेतु पुलिस टीम को फरीदाबाद जेल भेजा और वहां से आठ अभियुक्तों को जोधपुर लेकर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि पारदी गैंग एक अंतरराज्य नकबजनी गैंग है जो की नकबजनी करने से पहले कच्छा बनियान पहनकर शरीर पर तेल लगाकर निकलते हैं और यदि चोरी करते वक्त कोई देख लेता है या चोरी का विरोध करता है तो उसको जान से भी मार देते हैं. फिलहाल शास्त्री नगर थाना पुलिस ने आठों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. और पुलिस यह दावा कर रही है कि जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट में हुई अन्य कई चोरियों की वारदात खुलने की संभावना है.