राजस्थान

rajasthan

By

Published : Mar 19, 2021, 9:59 PM IST

ETV Bharat / city

एडवोकेट क्लर्क विधिक संस्थान की आत्मा होते हैं- न्यायाधिपति संगीतराज लोढ़ा

राजस्थान हाईकोर्ट लॉयर्स एसोसिएशन जोधपुर ने वरिष्ठ एडवोकेट क्लर्क गुलाब चंद मालू का अभिनंदन समारोह आयोजित किया. इस दौरान न्यायाधिपति संगीतराज लोढ़ा ने कहा कि एडवोकेट क्लर्क विधिक संस्थान की आत्मा होते हैं.

legal institute, jodhpur news, Justice Sangeetraj Lodha
एडवोकेट क्लर्क विधिक संस्थान की आत्मा होते हैं

जोधपुर. राजस्थान हाईकोर्ट लॉयर्स एसोसिएशन जोधपुर की ओर से शुक्रवार को वरिष्ठ एडवोकेट क्लर्क गुलाब चंद मालू का अभिनंदन समारोह राजस्थान उच्च न्यायालय झालामण्ड स्थित एडवोकेट्स चैम्बर्स के पास गार्डन में आयोजित हुआ. इस कार्यक्रम में अन्य भूतपूर्व वरिष्ठ एडवोकेट्स क्लर्क के सम्मान करने के साथ ही अन्य युवा एडवोकेट क्लर्क को भी प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील जोशी ने बताया कि कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का स्वागत एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारियों ने साफा पहनाकर एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर किया.

एडवोकेट क्लर्क विधिक संस्थान की आत्मा होते हैं

कार्यक्रम के अतिविशिष्ट अतिथि गुलाब चंद मालू को विधिक क्षेत्र में उनकी उत्कृष्ट सेवाओं और योगदान के लिए मुख्य अतिथि न्यायाधिपति संगीतराज लोढ़ा द्वारा स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति-पत्र भेंटकर सम्मान किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि न्यायाधिपति संगीतराज लोढ़ा ने अपने संबोधन में कहा कि एडवोकेट क्लर्क विधिक संस्थान की आत्मा होते हैं. वकालत के शुरूआती दिनों में मुंशी, एडवोकेट के प्रथम गुरू होते हैं, उसी तरह जब वकालत की शुरूआत में उन्होंने स्व. मरूधर मृदूल साहब का ऑफिस ज्वाइन किया. तब गुलाबचंद मालू उनके प्रथम गुरू रहे और उनके साथ काम करते हुए काफी कुछ सीखने को मिला.

यह भी पढ़ें-राजस्थान हाईकोर्ट से निलंबित आरएएस पिंकी मीणा को जमानत मिली

लोढा ने कहा कि उस वक्त मालू साहब कहते थे कि मुंशी को फरीक के पैसों को हिसाब-किताब रखना चाहिए एवं मालू अपने पास हमेशा एक डायरी रखते थे, जिसमें वे फरीक के पैसों का हिसाब, तारीख पेशी इत्यादि नोट करके रखते थे एवं प्रकरण से संबधित विवरण एवं आगामी तारीख पेशी उसी दिन फरीक को पोस्ट कार्ड के जरिए सूचित करते थे. कार्यक्रम में बतौर अतिथि न्यायाधिपति संदीप मेहता, न्यायाधिपति विजय बिश्नोई, न्यायाधिपति अरूण भंसाली, न्यायाधिपति पुष्पेन्द्र सिंह भाटी, न्यायाधिपति दिनेश मेहता, न्यायाधिपति देवेन्द्र कच्छवाहा मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details