जोधपुर. राजस्थान हाईकोर्ट प्रशासन ने राजस्थान हाईकोर्ट में कनिष्ठ न्यायिक सहायक, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण व जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों में कनिष्ठ सहायक तथा राजस्थान राज्य न्यायिक अकादमी व राजस्थान के जिला न्यायालयों में लिपिक ग्रेड द्वितीय के रिक्त पदों पर संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2022 के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी है. कुल 2756 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की गई (Junior Assistant recruitment 2022 in high court) है.
अब हाईकोर्ट प्रशासन ने दोबारा विज्ञप्ति जारी कर दी है. विज्ञप्ति के अनुसार, आवेदक कम से कम स्नातक उर्तीण होना आवश्यक है. वहीं सामान्य, ओबीसी क्रीमीलेयर, एमबीसी क्रीमीलेयर व अन्य राज्य के आवेदक से 500 रुपए परीक्षा शुल्क के रूप में लिए जाएंगे. वहीं राजस्थान राज्य के ओबीसी नॉन क्रीमीलेयर, एमबीसी नॉन क्रीमीलेयर व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आवेदक से 400 रुपए और राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व दिव्यांगजन को 350 रुपए परीक्षा शुल्क देना होगा.