जोधपुर. राजस्थान हाईकोर्ट मुख्य पीठ जोधपुर में न्यायाधीश के निजी सचिव के कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद मंगलवार को न्यायिक कार्य स्थगित कर दिया गया है. वहीं राजस्थान हाईकोर्ट में तीसरा अवसर है, जब न्यायिक कार्य स्थगित किया गया है.
राजस्थान हाईकोर्ट का कार्य स्थगित बता दें कि पहले दो बार भी निजी सचिव के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर हाई कोर्ट में न्यायिक कार्य स्थगित किया गया था. पिछले जुलाई महीने में तो 7 दिन के लिए न्यायिक कार्य स्थगित हुई थी. उसके बावजूद भी हाईकोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की बजाए व्यक्तिगत सुनवाई हो रही है. जिसके चलते कोरोना केस सामने आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें.मदन दिलावर ने अब स्पीकर के आदेश के विरुद्ध दायर की याचिका
वहीं अधिवक्ताओं का कहना है कि जब तक काम ना हो, तब तक वीसी के जरिए सुनवाई हो. हाईकोर्ट द्वारा व्यक्तिगत सुनवाई की जा रही है. ऐसे में सभी पर कोरोना का खतरा मंडरा रहा है. सूत्रों से जानकारी मिली है कि न्यायधीश भी कोरोना पॉजिटिव हो सकते हैं. ऐसे में एहतियात के लिए उनके सैंपल लिए जा रहे हैं. वहीं न्यायिक कार्य भी 1 दिन के लिए स्थगित रहेगा.
राजस्थान में कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. मंगलवार सुबह 406 नए कोरोना केस देखने को मिले हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 37 हजार 970 पहुंच गई है. इसके अलावा बीते 12 घंटों में 7 मरीजों की मौत दर्ज की गई है.