जोधपुर.मुख्यमंत्री के गृहनगर जोधपुर में कांग्रेस को जिला परिषद में बहुमत मिला है. लेकिन इसके बावजूद प्रमुख पद के नाम को लेकर पार्टी में एक राय का अभाव नजर आया. संगठन ने लीला मदेरणा के नाम पर मुहर लगा दी, लेकिन इसके बावजूद कांग्रेस की ओर से मुन्नी गोदारा और नेहा चौधरी ने भी नामांकन दाखिल कर दिया है.
पढ़ें- जयपुर में पूर्ण बहुमत होने के बाद भी कांग्रेस गंवा सकती है जिला प्रमुख पद
हालांकि, नामांकन के बाद मुन्नी गोदारा ने स्पष्ट किया कि वह पार्टी की अनुशासित कार्यकर्ता हैं, पार्टी जिसे सिंबल देगी उसे समर्थन करेंगे. लेकिन इससे साफ होता जा रहा है कि कहीं न कहीं असहमति भी है, जिसके चलते मुन्नी गोदारा नामांकन दाखिल करने आई. जिले के सहसगंठन प्रभारी प्रशांत बैरवा ने स्पष्ट किया कि एक ही नामांकन रहेगा. उन्होंने कहा कि पार्टी ने एक पुराने परिवार को टिकट दिया है.
वहीं, भाजपा ने भी दो नामांकन भरवाए हैं. इनमें चंपा देवी और धाई देवी है. पार्टी को उम्मीद है कि कांग्रेस में भीतरघात का फायदा भाजपा को मिलेगा. हालांकि पूरी स्थिति 1:00 बजे नामांकन वापस लेने के बाद साफ होगी. गौरतलब है कि जोधपुर जिला परिषद के 36 वार्ड में कांग्रेस को 21 सीटें मिली है और भाजपा को 16.