राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर में प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या कर खुद भी मौत को लगाया गले - Found dead body of lover couple

जोधपुर रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित धूम होटल के कमरे में शुक्रवार को एक प्रेमी युगल के शव मिलने की सूचना मिलते ही आस-पास के इलाके में सनसनी फैल गई. होटल के कमरे से बदबू आने के बाद होटल कर्मचारियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

Due to love affair, youth commits suicide in hotel room after killing girlfriend, jodhpur news, जोधपुर न्यूज

By

Published : Nov 2, 2019, 12:07 AM IST

जोधपुर.शहर के रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित धूम होटल के एक कमरे में एक प्रेमी युगल का शव मिलने से सनसनी फैल गई. होटल के कमरे से बदबू आने पर होटल कर्मचारियों को शक हुआ. जिसके बाद होटल कर्मचारियों ने इसकी सूचना उदय मंदिर पुलिस थाना को दी.

प्रेम प्रसंग के चलते होटल के कमरे में युवक ने प्रेमिका की हत्या कर खुद की आत्महत्या

बता दें कि सूचना के बाद उदय मंदिर पुलिस थाना मौके पर पहुंची और पुलिस ने कमरे का दरवाजा खुलवा कर देखा तो युवक का शव फंदे से लटका हुआ मिला. वहीं, युवती का शव पलंग पर पड़ा था. जिसके बाद पुलिस ने इसकी सूचना एफएसएल टीम को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची एफएसएल टीम ने नमूने एकत्रित किए. साथ ही मौके पर आला अधिकारी भी पहुंचे.

पढ़ेंःमाइनिंग डे पर जोधपुर के एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज में संगोष्ठी का आयोजन

बताया जा रहा है कि युवक और युवती के बीच में प्रेम प्रसंग का मामला था. वहीं पुलिस को मौके से एक 7 से 8 पेज का लिखा हुआ सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. बता दें कि पूर्व में युवती ने युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में संबंधित थाने में मुकदमा भी दर्ज करवाया था, लेकिन दोनों परिवारों के बीच राजीनामा हो गया था. बता दें कि युवती नर्सिंग की छात्रा थी, जबकि युवक पहले से ही शादीशुदा था.

पढ़ेंःजांच आयोग की रिपोर्ट पर सरकार कार्रवाई करने को बाध्य नहींः महाधिवक्ता

संभवत इसी के चलते दोनों परिवारों में इनकी शादी को लेकर सहमति नहीं बनी थी. फिलहाल अभी तक पुलिस पूरे मामले की जांच करने में जुटी हुई है. पुलिस द्वारा दोनो के शवों को मोर्चरी में रखवा कर उनके परिजनों को भी सूचना कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details