जोधपुर. जोधपुर मंडल के उपनगरीय भगत की कोठी रेलवे स्टेशन से संचालित वाटर ट्रेन ने शनिवार को अपने 200 फेरे पूरे कर लिए हैं. मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने बताया कि राज्य सरकार की मांग पर इस वर्ष 17 अप्रैल से वाटर स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है. जिसके तहत शनिवार को इसके 200 फेरे पूरे हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि वाटर ट्रेन से 8 हजार वैगन के जरिए भगत की कोठी से पाली-मारवाड़ तक अब तक 43 करोड़ 20 लाख लीटर पानी पहुंचाया गया है.
इससे रेलवे को वैगन के किराए के रूप में 6.5 करोड़ रुपय का राजस्व (Water Train from Jodhpur) प्राप्त हुआ. उन्होंने बताया कि मानसून का आगमन हो चुका है. लेकिन जब तक पाली के सबसे बड़े जलस्रोत जवाई बांध में पेयजल की आवक नहीं होती, तब तक वाटर ट्रेन के जरिए मिलने वाले पानी पर निर्भर रहना पड़ सकता है. ऐसे में पाली जिला प्रशासन की मांग पर पेयजल सप्लाई नियमित रूप से जारी रखी जाएगी.