राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: लूणी नदी में पानी की आवक तेज....प्रशासन ने जारी किया अलर्ट - लूणी नदी न्यूज

लूणी नदी में पानी के तेज बहाव के चलते नदी में पानी का वेग लगातार बढ रहा है. लूणी विधायक ने लोगों को नदी के बहाव से दूर रहने की अपील की.

पानी से भरी लूणी नदी, Luni River filled with water

By

Published : Aug 17, 2019, 10:37 PM IST

जोधपुर. जिले के पश्चिमी क्षेत्र में मरू गंगा नाम से प्रसिद्ध लूणी नदी में शुक्रवार की शाम पानी की आवक देखने को मिली. नदी में पानी के बहाव को देखने के लिए शनिवार को लोगों की भीड़ जमा हूई. जानकारी के अनुसार लूणी नदी में पानी क बहाव बढता जा रहा है. नदी में अब तक लगभग दस फीट तक पानी का बहाव बढ चुका है, वहीं धुंधाड़ा नदी के पुल में लगभग डेढ़ फीट तक पानी देखने को मिला है.

लूणी नदी में पानी की आवक तेज

पढे़ं.जयपुरः परकोटा में हिंसा भड़काने वाले 250 उपद्रवी CCTV के जरिए चिन्हित...140 गिरफ्तार

नदी में लगातार बढ़ रहे पानी के वेग को देखते हुए लूणी थाना पुलिस वहां पहुंचकर नदी के किनारे से लोगों को हटने को कहा. इसके बाद लूणी विधायक महेंद्र सिंह विश्नोई ने वहां पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया साथ ही लोगों को नदी के बहाव से दूर रहने की सलाह दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details