राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर की यूट्यूब स्टार का सोशल मीडिया पर अश्लील VIDEO वायरल करने वाला युवक गिरफ्तार - jodhpur viral video news

यूट्यूब पर मारवाड़ी गानों पर कॉमेडी करने वाली लड़की का पिछले 4 दिनों पर सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो वायरल हो रहा था. जिसको लेकर लड़की ने पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाया था. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है.

जोधपुर न्यूज, जोधपुर वायरल वीडियो मामला, jodhpur latest news, jodhpur viral video news, जोधपुर अश्लील वीडियो मामला
जोधपुर न्यूज, जोधपुर वायरल वीडियो मामला, jodhpur latest news, jodhpur viral video news, जोधपुर अश्लील वीडियो मामला

By

Published : Nov 26, 2019, 11:29 PM IST

जोधपुर.मारवाड़ी गानों पर शूट करने वाली और यूट्यूब पर कॉमेडी करने वाली लड़की पिछले तीन से चार दिनों से सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो वायरल हो रहा है. जिसकी सूचना मिलते ही पीड़ित लड़की ने जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस थाने में वीडियो वायरल करने के मामले में मामला दर्ज करवाया था.

अश्लील वीडियो बनाने वाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

मामला दर्ज करवाने के बाद पीड़ित लड़की ने सोशल मीडिया के जरिए भी लोगों से अपील की थी कि यह वीडियो उसका नहीं है और उसे बदनाम किया जा रहा है. पीड़ित लड़की की रिपोर्ट पर जोधपुर की चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मंगलवार को वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले युवक शंकरलाल चौधरी को बाड़मेर के बायतु से गिरफ्तार कर लिया गया है.

यह भी पढे़ं- बूंदी में जमीनी विवाद को लेकर आपस में भिड़ गए 2 परिवार, करीब 10 लोग घायल

चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना अधिकारी आनंद सिंह राजपुरोहित ने बताया कि दिनांक 23 नवंबर को पीड़ित लड़की ने थाने में रिपोर्ट पेश की और रिपोर्ट के जरिए उसने बताया कि अज्ञात युवक द्वारा उसके नाम से गलत अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है. जिससे उसकी बदनामी हो रही है. जिस पर पुलिस ने आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मंगलवार को बाड़मेर के बायतु निवासी युवक शंकर लाल चौधरी को गिरफ्तार किया है.

थाना अधिकारी ने बताया कि पूछताछ में युवक में बताया कि जोधपुर की रहने वाली लड़की ने कम कपड़े पहनकर मारवाड़ी गानों सहित कॉमेडी के वीडियों बनाए और सोशल मीडिया पर अपलोड किए जिससे कि वह नाराज हो गया और उसने इन वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. थाना अधिकारी ने बताया कि चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस ने साइबर क्राइम तीन की मदद से आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल इस मामले में यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने सहित सोशल साइट्स पर वायरल करने वाले अन्य युवकों की पुलिस तलाश में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details