भोपालगढ़ (जोधपुर).क्षेत्र के आसोप कस्बे में स्टेट हाईवे की विभिन्न समस्या को लेकर ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी और विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा. ग्रामिणों ने बनाड़ वाया भोपालगढ़ ,आसोप ,कुचेरा स्टेट हाईवे आसोप कस्बे, तालाब की पाल तोड़ने और स्कूल की दीवार के पास सड़क बनाने को लेकर ज्ञापन सौंपा.
दरअसल वनाड़ से वाया भोपालगढ़, आसोप, कुचेरा स्टेट हाईवे 63 का कान्टेक्ट एचजी कम्पनी को 120 किलोमीटर का दिया गया था. जिसका वर्तमान में कार्यक्षेत्र आसोप आबादी क्षेत्र है. जिसमें एचजी कम्पनी कि अनियमितता को लेकर पूर्व राज परिवार के साथ कई ग्रामीणों ने ज्ञापन देते हुए कहा कि आसोप ग्राम पंचायत आबादी क्षेत्र के चांचोलाई तालाब, राजकिय सीनियर स्कूल, बस स्टेण्ड,पुलिस थाना क्षेत्र में एचजी कम्पनी स्टेड हाईवे 63 बनाने में राजनैतिक दवाब के चलते निजी आदमियों के निजी स्वार्थ से पक्षपात करते हुए पुरानी सड़क के दोनों ओर समानांतर नहीं लेते हैं. सड़क के एक तरफ का हिस्सा अधिक लेने से दुसरे पक्ष को नुकसान पहुंचा कर राजनैतिक स्वार्थ कि भावनाओं से फायदा पहुंचाने का कार्य प्रगतिशील है.