जोधपुर. देश-विदेश में अलग पहचान रखने वाले जोधपुर के उम्मेद भवन के म्युजियम के नल चोरी होने का मामला सामने आया है. उम्मेद भवन म्यूजियम की ओर से इसकी रिपोर्ट रातानाडा थाने में दर्ज करवाई गई है. पुलिस के अनुसार शनिवार दोपहर एक बजे उम्मेद भवन म्यूजियम के विजिटर रूम के शौचालय में घुसा युवक वाशबेसिन पर लगे नल तोड़ ले गया.
आरोपी युवक म्यूजियम देखने के लिए कुछ साथियों के साथ आया था. म्यूजियम की व्यवस्था से जुड़े लोगों को इसकी जानकारी मिली तब तक वह वहां से निकल गया. उसे पकड़ने की कोशिश भी की, लेकिन असफल रहे. उसके साथ घूम रहे युवकों ने उसकी पहचान मधुबन बासनी निवासी रोहित के रूप में की है. म्यूजियम इंचार्ज उम्मेदसिंह ने रातानाडा थाने में चोरी का मामला दर्ज करवाया है.