जोधपुर. यातायात पुलिस जोधपुर ने मंगलवार को सड़क सुरक्षा माह के तहत गांधीगिरी दिखाई और एक ऐसा मैसेज दिया, जिसे जानकर आप भी जोधपुर पुलिस की इस गांधीगिरी के फैन बन जाएंगे.
दरअसल, देशभर में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं के चलते इस बार सड़क सुरक्षा सप्ताह नहीं सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है. इस पूरे महीने यातायात पुलिस, परिवहन विभाग और कई समाजसेवी संगठन मिलकर लोगों को यातायात नियमों की पालना करने के लिए जागरूक कर रहे हैं.
जोधपुर यातायात पुलिस ने यातायात नियमों की पालना करने वालों को दिया गुलाब का फूल शहर के अलग-अलग चौराहों पर यातायात विभाग, परिवहन विभाग और समाज सेवी संगठन यातायात सुरक्षा माह मना रहा है. जगह-जगह फ्लैक्स और होर्डिंग लगाए गए हैं. लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है.
पढ़ें-डेजर्ट नाइट युद्धाभ्यास की तैयारियां जोरों पर...आज रात तक फ्रांस वायुसेना का बेड़ा पहुंचेगा जोधपुर
इसी कड़ी में जोधपुर यातायात पुलिस एसीपी पूर्व रवि राज सिंह शेखावत ने पहल की और पावटा चौराहे पर पुलिस जाब्ते के साथ पहुंचे. यातायात नियमों की पालना करने वाले लोगों को रुकवाया और उन्हें गुलाब का फूल दिया. साथ ही उन्हें कहा कि वे परिवार में और अपने साथियों को बताएं कि उन्होंने यातायात नियमों की पालना की जिसके चलते उन्हें यातायात विभाग में गुलाब का फूल दिया गया है.