जोधपुर.शहर में सोमवार को बुखार से पीड़ित एक व्यक्ति की अहमदाबाद ले जाते समय बीच रास्ते में हुई मौत के बाद परिजनों ने दोपहर को एमजीएच अस्पताल की मोर्चरी में हंगामा कर दिया.
बता दें कि मृतक के परिजनों का आरोप है कि नागोरी गेट क्लीनिक चलाने वाले तथाकथित डॉक्टर के गलत इंजेक्शन लगाने की वजह से उसकी फेफड़े और किडनी खराब हुई है. तथाकथित डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर परिजनों ने पोस्टमार्टम करवाने और शव उठाने से इंकार कर दिया, लेकिन सूचना मिलते ही सरदारपुरा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और परिजनों से समझाए शुरू की. वहीं मृतक के परिजनों की रिपोर्ट पर नागोरी गेट थाना पुलिस ने तथाकथित डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज किया जिसके बाद मृतक के परिजन पोस्टमार्टम करवाने पर राजी हुए और पुलिस द्वारा मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया.