जोधपुर.दक्षिण नगर निगम की नवनिर्वाचित महापौर वनिता सेठ एक्शन मोड में आ गई हैं. गुरुवार को उन्होंने निगम के आयुक्त और अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में वनिता सेठ ने अधिकारियों से दो टूक कहा कि वह शहर की स्वच्छता को लेकर बहुत संवेदनशील हैं, सीवरेज की वजह से जनता को जो परेशानी हो रही है उसका निस्तारण जल्द से जल्द हो जाना चाहिए.
पढ़ें:बड़ी खबर: जयपुर एयरपोर्ट की नालियों में मिला 15 करोड़ से अधिक का सोना
वनिता सेठ ने दिवाली पर निगम की जितनी भी बंद रोड लाइट हैं उसको दुरुस्त करने के भी आदेश दिए. बैठक में महापौर ने विभाग वार सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से इंट्रोडक्शन लिया और सीधे जनता से जुड़े विभाग के अधिकारियों से कहा कि आमजन को किसी तरीके की परेशान नहीं हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए. महापौर ने निगम क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्य को लेकर भी पूरी जानकारी प्राप्त की और उनकी प्रगति पर संबंधित अधिकारी से चर्चा करते हुए कहा कि जो भी काम चल रहे हैं उन्हें समय पर पूरा किया जाए.
महापौर ने जल्द व्यवस्था सुधारने को कहा बैठक में उपमहापौर किशनलाल लाल लड्ढा, आयुक्त रोहिताश कुमार सिंह सहित सभी अधिकारी मौजूद रहे. गौरतलब है कि जोधपुर दक्षिण नगर निगम में कुल 118 वर्ग किमी. क्षेत्र आता है, जिसमें 6 लाख की आबादी है. वर्तमान में दक्षिण नगर निगम में 1 दर्जन से ज्यादा प्रोजेक्ट चल रहे हैं, जिनको लेकर भी महापौर ने गंभीरता दिखाई.