जोधपुर.शहर से सटे कुडी थाना क्षेत्र में बुधवार को एक कार को बचाने के चक्कर में तस्करों की कार पलट गई. पाली बाईपास के पास गोरा होटल के नजदीक हुई इस घटना के दौरान मौके पर खड़े आमजन गाड़ी की ओर बचाने आगे बढ़े तो उन्हें रोकने के लिए तस्करों ने दो हवाई फायरिंग कर दी.
आमजन पर फायरिंग कर भागे तस्कर इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही तस्कर फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने तस्करों के कार की तलाशी ली तो उसमें पीछे 9 कट्टों में भरा डोडा मिला, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया. इसके बाद पुलिस ने शहर के प्रमुख रास्तों पर नाकाबंदी करवा दी.
पढ़ें-जोधपुर: अफीम लूट के शक में 2 युवकों की हत्या करने के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कमिश्नर जोस मोहन भी मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया. इस दौरान पुलिस कमिश्नर ने वहां मौजूद लोगों से बातचीत की. लोगों की मांग पर पुलिस कमिश्नर ने वहां एक पुलिस चौकी स्थापित करने की सहमति दी है.
वहीं, पुलिस ने घटना के वक्त मौके पर मौजूद लोगों से जानकारी प्राप्त कर जांच शुरू कर दी है. गौरतलब है इन दिनों मारवाड़ के कई जिलों में पंचायत चुनाव चल रहे हैं, जिसके चलते अफीम और डोडा की मांग बनी हुई है. इसके चलते डोडा अफीम की तस्करी इन दिनों जोरों पर है.