जोधपुर.कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे कोरोना वारियर्स का सभी सम्मान करते हुए दिखाई दे रहे हैं, लेकिन कुछ इलाकों में कोरोना वारियर्स को लेकर एक अलग ही तस्वीर समाने आ रही है. इसी बीच जोधपुर में मंगलवार सुबह कृषि इलाके में गश्त कर रहे, एसडीआरएफ जवान ने एक बुजुर्ग को घर में जाने को कहा. जिसके बाद घर की छत से कुछ बदमाशों ने उस पर पत्थरों से हमला कर दिया. इस हमले में एसडीआरएफ का जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
एसडीआरएफ का जवान पर हमला
जानकारी के अनुसार सदर बाजार थाना क्षेत्र में एसडीआरएफ का जवान रामकेश गश्त कर रहा था, उसी दौरान उसने घास मंडी क्षेत्र स्थित लोहारों की गली में बाहर बैठे एक बुजुर्ग को घर के अंदर जाने को कहा उसके कुछ ही क्षण पश्चात घरों की छत पर से अज्ञात बदमाशों ने जवान पर पत्थरों से हमला कर दिया.