जोधपुर. ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राहुल बहारठ ने गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए जिले में साल 2019 में रही पुलिस की उपलब्धियों को बताया, साथ ही बताया कि पुलिस मुख्यालय से मिले निर्देश पर थाना में मुकदमे दर्ज नहीं होने पर अधीक्षक कार्यालय में फ्री रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की है.
इसका परिणाम यह रहा कि 2018 से 44 फीसदी अधिक मामले वर्ष 2019 में दर्ज हुए. साथ ही ऐसे मामलों में मुकदमा दर्ज नहीं करने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई गई. नए साल 2020 में पुलिस की प्राथमिकता के साथ स्थानीय स्तर पर पुलिस ने प्राथमिकता तय की है. इसके तहत पुलिस का संगठित अपराध और अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु कार्य करना प्राथमिकता रहेगी.
साथ ही वर्ष 2020 में जोधपुर ग्रामीण पुलिस संगठित अपराध के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी. साथ ही इन मामलों में पकड़े गए आरोपी खामियों की वजह से छूटे नहीं इसके लिए मामले में सजा होने तक उस पूरे मामले की नियमित मॉनिटरिंग की जाएगी.