राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर के रहने वाले उत्कर्ष वैष्णव 19 साल की उम्र में बने डोमेन रजिस्ट्रार - Website Development Hosting

नेशनल इंटरनेट एक्सचेंज ऑफ इंडिया (National Internet Exchange of India) के सीईओ अनिल कुमार जैन (CEO Anil Kumar Jain) ने जोधपुर के उत्कर्ष को सबसे युवा डोमेन रजिस्ट्रार बनने पर दी बधाई है. देश के डोमेन डॉट इन (.in), डॉट को डॉट इन (.co.in) के साथ 15 भाषाओं में डॉट भारत (.bharat) डोमेन उपलब्ध करवा रहे हैं उत्कर्ष.

जोधपुर के उत्कर्ष बने डोमेन रजिस्ट्रार
जोधपुर के उत्कर्ष बने डोमेन रजिस्ट्रार

By

Published : Sep 1, 2021, 5:10 PM IST

जोधपुर. वेबसाइट बनाने के लिए भारतीय लोग डॉट इन (.in) डोमेन ज्यादा पसंद करते हैं. लेकिन अब भारतीयों के लिए डॉट भारत (.bharat) डोमेन भी खूब पसंद आ रहा है.

देश में इनका संचालन करने वाली संस्था नेशनल इंटरनेट एक्सचेंज ऑफ इंडिया (NIExI) की ओर से 55 अधिकृत रजिस्ट्रार (domain registrar) हैं और इनमें सबसे कम उम्र में रजिस्ट्रार बनने का कीर्तिमान बना है जोधपुर के उत्कर्ष वैष्णव (Domain Registrar Utkarsh Vaishvan) के नाम.

जोधपुर के उत्कर्ष बने डोमेन रजिस्ट्रार

NIExI के सीईओ अनिल कुमार जैन ने उत्कर्ष को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि करियर का यह रास्ता चुनकर उत्कर्ष दूसरों के लिए भी प्रेरणा के स्रोत बनेंगे. किसी भी डोमेन का रजिस्ट्रेशन करने के लिए रजिस्ट्रार अधिकृत होते हैं. इन डोमेन का रजिस्ट्रेशन करने के लिए जोधपुर के 19 वर्षीय उत्कर्ष वैष्णव को रजिस्ट्रार (domain registrar) नियुक्त किया गया है. 20 साल से कम आयु में भारतीय डोमेन रजिस्ट्रार बनने वाले उत्कर्ष जोधपुर के पहले और संभवतया राजस्थान के दूसरे रजिस्ट्रार हैं.

पढ़ें- बज गई घंटी : 5 महीने बाद खुले स्कूल...बच्चे बोले- ऑनलाइन स्टडी से बेहतर है क्लासरूम की पढ़ाई

उत्कर्ष डॉट भारत डोमेन हिंदी सहित 15 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध करवा रहे हैं. इसी तरह डॉट इन (.in), डॉट ओआरजी (.org), डॉट कॉम (.com) डोमेन के साथ-साथ दुनियाभर के तकरीबन 585 एक्सटेंशन वाले डोमेन रजिस्ट्रेशन, ट्रांसफर, रिन्यूअल, गूगल वर्कस्पेस, वेबसाइट डवलपमेंट (Website Development), होस्टिंग (Website Hosting), ईमेल (e-mail) इत्यादि के साथ-साथ वेबसाइट इत्यादि की सिक्योरिटी से संबंधित एसएसएल सर्टिफिकेट (ssl certificate) इत्यादि भी प्रोवाइड करवा रहे हैं.

पूरे देश में 55 एजेंसी हैं, जबकि राजस्थान में दो एजेंसी यह काम कर रही हैं. उत्कर्ष ने बताया कि डिजिटल इंडिया के तहत केंद्र सरकार की तकनीकी विकास कर रही है. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग तकनीक से जुड़ सकें. उन्होंने बताया कि ज्यादा से ज्यादा भारतीयों को यदि हमें तकनीक से जोड़ना है, तो भाषा का इसमें महत्वपूर्ण योगदान होगा. इसीलिए हर भाषा में डॉट भारत (.bharat) डोमेन नेम को लाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details