राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर में बारिश से सड़कें हुई दरिया, जनजीवन अस्त-व्यस्त - roads turned pond, Jodhpr

जोधपुर में लगातार 5 घंटे से हो रही बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. 5 घंटे में 3 इंच से ज्यादा बारिश ही चुकी है. बारिश का दौर गुरुवार रात से ही चल रहा है. शहर के सभी इलाकों में पानी भरने से आवाजाही पूरी तरह से ठप्प हो गई है.

जोधपुुर बारिश न्यूज, Jodhpur rain new

By

Published : Aug 16, 2019, 1:48 PM IST

जोधपुर. शहर में लगातार 5 घंटे से हो रही बारिश ने जनजीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है. 5 घंटे में 3 इंच से ज्यादा बारिश ही चुकी है. बारिश का दौर गुरुवार रात से ही चल रहा है. शहर के सभी इलाकों में पानी भरने से आवाजाही पूरी तरह से ठप्प हो गई है. शहर भीतरी इलाकों में सड़कें नालों में तब्दील हो गई हैं, जिसके बहाव में कई वाहन बह गए.

जोधपुर में बारिश से सड़कें हुई तालाब में तब्दील.
बता दें कि शहर के सबसे बड़े महात्मा गांधी और मथुरादास माथुर अस्पताल में पानी अंदर तक घुस गया है.

वहीं ज्यादातर इलाकों में बिजली काट दी गई है. बारिश के चलते दो घंटे से जोधपुर रोडवेज स्टेशन से कोई बस नहीं चली. जबकि राइका बाग स्टेशन पर पटरियों पर पानी भर जाने से जोधपुर आ रही ट्रेनों को बीच के स्टेशन पर रोका दिया गया है. वहीं पुरी जोधपुर एक्सप्रेस को बनाड़ स्टेशन पर रोका गया है. वहीं जोधपुर से 10 बजे बाद चलने वाली ट्रेनें अभी रोकी गई है.

इसे भी पढ़ें. युवा देश की प्रगति में अपना सहयोग दें : कर्नल चाहर

पूरे शहर में चारों तरफ पानी ही पानी हो गया है. बारिश के वजह से शहर के भीतरी इलाके में एक जर्जर मकान गिरने की भी सूचना मिली है. वहीं पाल रोड और बनाड़ रोड सहित अन्य सड़कें जो शहर को जोड़ती हैं, वहां पानी भरने से शहर के बाहर ही लोगों ने वाहनों को खड़ा किया है.बारिश के कारण पूरा शहर तालाब में तब्दील हो गया है. हर जगह पानी ही पानी नजर आ रहा है. जिससे जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार बारिश का दौर अभी जारी रहेगा. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान के तहत पश्चिमी राजस्थान में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details