राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गहलोत सरकार के 3 साल : मुख्यमंत्री के गृह जिले में लोगों ने बयान की हकीकत..किसने क्या कहा, सुनिये.. - tenure of Ashok Gehlot government

गहलोत सरकार के 3 साल पूरे हो गए हैं. इस कार्यकाल का बड़ा हिस्सा कोरोना प्रबंधन में बीता. सरकार और कांग्रेस का दावा है कि 3 साल में चुनाव घोषणा पत्र के 70 फीसदी वादे पूरे किए गए हैं. प्रदेश वासियों को गुड गवर्नेंस दी गई है. शिक्षा और चिकित्सा व्यवस्था पर ध्यान दिया गया है. ईटीवी भारत ने मुख्यमंत्री के गृह नगर में लोगों से सरकार के 3 साल पूरे होने पर बात की. लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया सामने आई..

By

Published : Dec 17, 2021, 8:59 PM IST

जोधपुर. राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार के कार्यकाल के 3 साल पूरे हो गए हैं. सरकार इसे लेकर जश्न मना रही है और कार्यकाल को सफल करार दे रही है. वहीं भाजपा की ओर से सरकार पर तीखे हमले किये जा रहे हैं और कार्यकाल को विफल बताया गया है. लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह नगर जोधपुर के लोग इन तीन साल को किस तरह देखते हैं, इसी को लेकर ईटीवी भारत ने आमजन से बात की.

जोधपुर में निचले तबके के लोगों को सरकार के 3 साल का कार्यकाल कुछ रास नहीं आया. मध्यमवर्ग भी महंगाई से परेशान नजर आया. बेरोजगार लंबी होती भर्ती प्रकिया से परेशान दिखे. जोधपुर शहर को लेकर लोगों की प्रक्रिया सकारात्मक रही. छात्राओं का कहना है कि जोधपुर में शिक्षा को लेकर बहुत कुछ हुआ है. अब सिर्फ सरकार सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत कर दे तो ज्यादा अच्छा रहेगा.

व्यापारी वर्ग अभी कोरोना की मार से नहीं उठ पाया है. जोधपुर के भीतरी शहर जहां देवस्थान विभाग की सम्पति के दुकानदार इनका किराया 300 फीसदी बढ़ाने से खासे नाराज दिखे. वहीं कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सलीम खान ने सरकार के 3 साल के कार्यकाल को स्वर्णिम कार्यकाल बताते हुए कहा कि गरीबों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए चिरंजीवी योजना शुरू की गई, जो प्रदेश के सभी लोगों के लिए एक वरदान बन चुकी है.

पढ़ें- Gehlot Government Third Anniversary: कर्मठशील कार्यकर्ताओें की संगठन में बढ़ेगी भागीदारी -गोविंद सिंह डोटासरा

पढ़ें- गहलोत सरकार के 3 साल : वसुंधरा राजे का कटाक्ष - झूठे वादों से बनी सरकार जनता की परीक्षा में रही फेल

उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रदेश के चहुंमुखी विकास को लेकर काम किया है. वहीं भारत जनता पार्टी जोधपुर के जिला अध्यक्ष देवेंद्र जोशी ने कांग्रेस के इस कार्यकाल को असफल बताते हुए आरोप लगाया कि सरकार ने किसानों की कर्ज़ माफी नहीं की, बेरोजगार ठगे गए हैं. कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट है, नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो की रिपोर्ट में प्रदेश के हालात उजागर की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details