जोधपुर.राजस्थान में जोधपुर पोलो एवं इक्यूस्टेरियन इंस्टीट्यूट के तत्वावधान में महाराजा गजसिंह स्पोर्ट्स फाउण्डेशन पोलो मैदान में चल रहे 22वें जोधपुर पोलो सीजन 2021 में गुरुवार को महाराजा ऑफ जोधपुर गोल्डन जुबली कप टूर्नामेंट का फाइनल जोधपुर व रजनीगंधा अचीवर्स टीमों के बीच खेला जाना तय था. लेकिन बारिश के कारण मैदान में नमी हो गई और दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित (Jodhpur Polo Season 2021 final results) कर दिया गया.
फाइनल के स्थान पर समापन के दिन मेहरानगढ़ व बालसमन्द टीमों के बीच प्रदर्शन मैच खेला गया. दोनों ही टीमों ने छह-छह गोल किए जिसके चलते दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया गया. इस प्रदर्शन मैच के साथ ही जोधपुर पोलो सीजन 2021 का समापन हो गया. विजेता टीम के खिलाड़ियों को दिलीपसिंह बरकाना, सनसिटी ज्वैल्स की सोनू जैन व यजुवेन्द्र बेड़ा ने विजेता कप व ट्रॉफियां प्रदान की.
Jodhpur Polo and Equestrian Institute के मानद सचिव कर्नल उम्मेदसिंह ने बताया कि मेहरानगढ़ टीम की ओर से खेल रहे खेल एवं युवा मामले व सूचना एवं जनसम्पर्क राज्यमंत्री अशोक चांदना ने चार गोल किए. चांदना ने पहले चक्कर में दो गोल, दूसरे व तीसरे चक्कर में एक-एक गोल किया. साथी खिलाड़ी जयवीरसिंह गोहिल ने तीसरे व चौथे चक्कर में एक-एक गोल किया. मुकाबले में बालसमंद टीम के तीन हैण्डीकेप के खिलाड़ी कर्नल रवि राठौड़ वीएसएम (से.नि.) ने पहले, दूसरे व तीसरे चक्कर में एक-एक गोल, सैय्यद हूर अली ने पहले व तीसरे चक्कर में एक-एक गोल व विक्रमादित्यसिंह बरकाना ने चौथे चक्कर में एक गोल किया.