जोधपुर. 25 नवंबर से जिले के एयरफोर्स रोड स्थित पोलो ग्राउंड में पोलो सीजन 2019 की शुरुआत हुई. सोमवार से शुरू हुए पोलो सीजन में मुख्य अतिथि के तौर पर आर्मी के रिटायर्ड जनरल मेजर शेर सिंह राठौड़ रहे. तो वहीं सीजन के प्रथम दिन मेहरानगढ़ बैंड की तरफ से मुख्य अतिथि को सलामी देकर उनका स्वागत किया गया.
वहीं कार्यक्रम में पहुंचे राजमाता कृष्ण कुमारी गर्ल्स महाविद्यालय के बच्चों ने भी पोलो मैच को देखा और आनंद उठाया. कार्यक्रम की शुरुआत पर मुख्य अतिथि ने पोलो प्लेयर्स के समक्ष बॉल फेंककर सीजन की शुरुआत की. 25 नवंबर से 31 दिसंबर तक चलने वाले पोलो सीजन के दौरान कुल 8 टूर्नामेंट खेले जाएंगे. जिसके तहत 25 से 29 नवंबर को हरमिज कप अरीना पोलो 2 गोल खेला जाएगा.