राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर पोलो सीजन 2019 का हुआ आगाज, रिटायर्ड मेजर जनरल रहे मुख्य अतिथि - जोधपुर पोलो सीजन 2019 खबर

जोधपुर में सोमवार को जोधपुर पोलो सीजन 2019 की शुरूआत की गई. जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर आर्मी के रिटायर्ड जनरल मेजर शेर सिंह राठौड़ रहे. कार्यक्रम की शुरुआत पर मुख्य अतिथि ने पोलो प्लेयर्स के समक्ष बॉल फेंककर पोलो सीजन 2019 की शुरुआत की.

जोधपुर पोलो सीजन 2019 शुरू, Jodhpur polo season 2019 begins

By

Published : Nov 25, 2019, 10:09 PM IST

जोधपुर. 25 नवंबर से जिले के एयरफोर्स रोड स्थित पोलो ग्राउंड में पोलो सीजन 2019 की शुरुआत हुई. सोमवार से शुरू हुए पोलो सीजन में मुख्य अतिथि के तौर पर आर्मी के रिटायर्ड जनरल मेजर शेर सिंह राठौड़ रहे. तो वहीं सीजन के प्रथम दिन मेहरानगढ़ बैंड की तरफ से मुख्य अतिथि को सलामी देकर उनका स्वागत किया गया.

जोधपुर पोलो सीजन 2019 का हुआ आगाज

वहीं कार्यक्रम में पहुंचे राजमाता कृष्ण कुमारी गर्ल्स महाविद्यालय के बच्चों ने भी पोलो मैच को देखा और आनंद उठाया. कार्यक्रम की शुरुआत पर मुख्य अतिथि ने पोलो प्लेयर्स के समक्ष बॉल फेंककर सीजन की शुरुआत की. 25 नवंबर से 31 दिसंबर तक चलने वाले पोलो सीजन के दौरान कुल 8 टूर्नामेंट खेले जाएंगे. जिसके तहत 25 से 29 नवंबर को हरमिज कप अरीना पोलो 2 गोल खेला जाएगा.

पढ़ें: भरतपुर नगर निगम मेयर के चुनाव को लेकर प्रशासन की तैयारियां तेज

वहीं पोलो इंस्टिट्यूट के सचिव कर्नल उमेद सिंह ने बताया कि हरमीज फ्रांस के एक मशहूर पोलो खिलाड़ी का नाम है. जिन्हें आज से लगभग 20 साल पहले यह कप दिया गया था. जिनके नाम पर जोधपुर में भी हरमीज कप के तहत पोलो मैच खेले जाते हैं. इस दौरान 8 टूर्नामेंट में अलग-अलग मैच खेले जाएंगे. जिनमें देश और विदेश के खिलाड़ी भाग लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details