राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नई पहलः संदिग्ध लोगों का रिकॉर्ड रखेगी जोधपुर पुलिस, वारदातों को खोलने में होगी आसानी - रिकॉर्ड रखेगी जोधपुर पुलिस

जोधपुर शहर में बढ़ रही चोरी, नकबजनी, लूट जैसी घटनाओं की रोकथाम के लिए पुलिस की ओर से एक अभियान चलाया गया है. जिसके तहत डीसीपी द्वारा अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सादा वर्दी में पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं. जो कि संदिग्ध युवकों पर नजर बनाए हुए हैं और उन सभी की रिकॉर्ड पुलिस थानों में लिखे जा रहे हैं.

rajasthan news, Jodhpur police, अपराधियों के रिकॉर्ड, स्मैक पीने वाले, Jodhpur news
अपराधियों के रिकॉर्ड रखेगी पुलिस

By

Published : Feb 6, 2020, 6:35 PM IST

जोधपुर.पुलिस कमिश्नरेट में बढ़ रही अपराध की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट की डीसीपी ईस्ट टीम की ओर से एक अभियान शुरू किया गया है. जिसमें पुलिस की ओर से ऐसी जगहों को चिन्हित किया है, जहां पर अपराधी किस्म के युवाओं का जमावड़ा रहता है. साथ ही स्मैक पीने वाले युवक वहां आकर स्मैक खरीदने का काम करते हैं.

अपराधियों के रिकॉर्ड रखेगी पुलिस

पुलिस की ओर से ऐसी जगहों पर सादा अवस्था में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है और वहां पर आने वाले सभी युवकों को थाने लाकर उनके नाम, पते, फोटोग्राफ इत्यादि रिकॉर्ड को एकत्रित किए जा रहा हैं. साथ ही उन सभी युवकों के क्राइम रिकॉर्ड के बारे में भी जानकारी हासिल की जा रही है.

पढ़ेंः अविनाश पांडे एक दिवसीय दौरे पर जयपुर, बिरला सभागार में होने वाले कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा

डीसीपी धर्मेंद्र यादव ने बताया कि वर्तमान समय में बढ़ रही अपराध की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए डीसीपी की ओर से यह अभियान शुरू किया गया है. इसके तहत सभी युवकों के नाम, पता, फोटोग्राफ्स इत्यादि पुलिस एकत्रित कर रही है. साथ ही अगर शहर में कोई बड़ी घटना चोरी, लूट, नकबजनी जैसी घटनाएं होती है और अगर उन घटनाओं में इन युवकों की लिप्तता पाई जाती है, तो इन्हें आसानी से पकड़ा जा सकेगा.

डीजीपी ने बताया कि शहर में बढ़ रही चोरी नकबजनी इत्यादि की वारदातों में यही देखने को मिला है कि स्मैक पीने वाले युवक ही ऐसी घटनाओं को अंजाम देते हैं. जिसके चलते पुलिस अब स्मैक पीने वाले सभी युवकों का रिकॉर्ड रख रही है. डीसीपी द्वारा अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सादा वर्दी में पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं. जो कि संदिग्ध युवकों पर नजर बनाए हुए हैं और उन सभी की रिकॉर्ड पुलिस थानों में लिखे जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details