जोधपुर. पुलिस कमिश्नर की ओर से चलाए गए 'ऑपरेशन तौबा' अभियान के तहत जोधपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए 28 नशेड़ियों को हिरासत में लिया है.
पुलिस कमिश्नर जोस मोहन ने बताया कि आगामी दिवाली के पर्व को देखते हुए जिले के सभी थानाधिकारियों को नशेड़ियों के खिलाफ ऑपरेशन तौबा अभियान के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे. इसी के तहत रविवार को जिले में प्रताप नगर एसीपी नीरज शर्मा के निर्देशन में चौपासनी हाउसिंग बोर्ड, देव नगर थाना और प्रताप नगर पुलिस थाने में एक टीम बनाकर संयुक्त रूप से कार्रवाई की गई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 28 नशेड़ियों को हिरासत में लिया है.