जोधपुर. कोरोना संक्रमण पूरे शहर सहित प्रदेश में अपने पैर पसार रहा है. जिसे लेकर प्रदेश सरकार भी काफी गंभीर दिखाई दे रही है. बता दें कि आम जनता कोविड-19 के गाइडलाइन की पालना करें, इसे लेकर राज्य सरकार ने राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत गाइडलाइन के नियमों की पालना नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए थे. जिसके तहत जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट ने भी बड़े पैमाने पर कार्रवाई की है.
जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के सभी थानों ने 19 मई से 27 मई तक कुल 3,573 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए लगभग 5 लाख 50 हजार रुपए का जुर्माना अभी तक वसूल किया है. जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट में सरदारपुरा थाना पुलिस ने सबसे ज्यादा कार्रवाई करते हुए 720 से अधिक लोगों के विरुद्ध चालान काटकर 1 लाख रुपए से अधिक का जुर्माना वसूल किया है.
डीसीपी मुख्यालय कालूराम रावत ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा महामारी अध्यादेश 2020 लागू किया गया था. जिसमें सार्वजनिक स्थान पर थूकना, दुकानदार द्वारा बिना मास्क ग्राहक को सामान बेचना, सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते हुए पाया जाना, पान तंबाकू गुटखे की बिक्री करना, सार्वजनिक स्थान पर सामाजिक दूरी नहीं बनाए रखना. इन सभी नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे. जिसके पश्चात जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट ने 10 दिन में 3,573 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लगभग 5 लाख 50000 रुपए का जुर्माना वसूल किया है.