राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर पुलिस ने कॉलेज और स्कूलों में जाकर छात्रों को पढ़ाया यातायात नियमों का पाठ - jodhpur news

जोधपुर शहर और ग्रामीण में बढ़ रहे हादसों को लेकर यातायात पुलिस मुख्यालय द्वारा अभियान चलाया गया है, जिसके तहत जोधपुर शहर की अलग-अलग स्कूलों में यातायात पुलिस द्वारा शिविर का आयोजन किया जाता है और सभी छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी दी जाती है. इस कड़ी में सोमवार को यातायात पुलिस कोणार्क सीनियर सेकंडरी विद्यालय में एमएड और बीएड की छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के बारे में जानकारियां दी.

जोधपुर में यातायात शिक्षा और जागरूकता शिविर का आयोजन, Traffic Education and Awareness Camp

By

Published : Oct 14, 2019, 11:20 PM IST

जोधपुर. शहर में इन दिनों पुलिस कमिश्नरेट द्वारा यातायात शिक्षा और जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है. ऐसे में इस शिविर के तहत यातायात पुलिस के कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल द्वारा अलग-अलग निजी और सरकारी स्कूलों में जाकर बच्चों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी देने का काम किया जा रहा है.

पुलिस ने पढ़ाया छात्रों को यातायात के नियमों का पाठ

इसी कड़ी में सोमवार को यातायात पुलिस मुख्यालय द्वारा जोधपुर के प्रताप नगर क्षेत्र स्थित कोणार्क सीनियर सेकंडरी विद्यालय में यातायात शिक्षा और जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. जहां पर यातायात पुलिस के हेड कांस्टेबल हनुमान सिंह द्वारा एमएड और बीएड की छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के बारे में जानकारियां दी गई.

पढ़े: गहलोत कैबिनेट का बड़ा फैसलाः मीसा और डीआरआई बंदियों को स्वतंत्रता सेनानी मानने से इनकार...सुविधाओं पर भी तत्काल प्रभाव से रोक

इस यातायात शिक्षा और जागरूकता शिविर के तहत छात्र-छात्राओं को सड़क पर किस तरह से यातायात नियमों की पालना करना है उस हेतु जानकारी दी जा रही है. शिविर में सभी छात्र-छात्राओं को हेलमेट लगाना, मोबाइल पर बात करते हुए गाड़ी ना चलाना, सीट बेल्ट का प्रयोग करना, पैदल चलते समय किन किन बातों का ध्यान रखना है, उन सभी बातों को लेकर जानकारी दी गई. वहीं यातायात पुलिस जोधपुर का मानना है कि यातायात नियमों का पालन करने से शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहे हादसों में कमी लाई जा सकती है. जिसके चलते उनके द्वारा छात्र-छात्राओं को जागरूक किया जा रहा हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details