जोधपुर. शहर में बढ़ रही क्राइम की वारदातों को ध्यान में रखते हुए जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा संदिग्ध ठिकानों पर तलाशी अभियान शुरू किया गया है. इसी कड़ी में जोधपुर जिला पश्चिम पुलिस द्वारा बुधवार को भी सरदारपुरा और शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के अलग-अलग क्षेत्रों में तलाशी अभियान चलाया गया है.
जहां पुलिस ने अस्थाई रूप से रह रहे लोगों के घरों सहित जोगी जो परियों की तलाशी ली और उनसे उनके पहचान पत्र संबंधित दस्तावेज मांगे. आईपीएस प्रशिक्षु दिगंत आनंद ने बताया कि शहर में बढ़ रही क्राइम की घटना को देखते हुए पुलिस कमिश्नर महोदय द्वारा अलग-अलग थाना क्षेत्रों में तलाशी अभियान चलाने के निर्देश दिए थे.