राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर में नकबजनी गैंग का पर्दाफाश, 2 गिरफ्तार

जोधपुर के देव नगर पुलिस थाना क्षेत्र में 10 लाख रुपए के आभूषण और 40 हज़ार रुपये की नकदी चुराने वाली नकबजनी गैंग का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को धर दबोचा है.

Police revealed the Naqbajni gang, jodhpur news, जोधपुर न्यूज

By

Published : Oct 10, 2019, 3:07 AM IST

Updated : Oct 10, 2019, 9:12 AM IST

जोधपुर. जिले के देव नगर थाना क्षेत्र में चोरी का मामला सामने आया है. बता दें कि मसूरिया इलाके में एक परिवार किसी समारोह में महामंदिर इलाके में गया था. उसी दौरान अज्ञात चोरों द्वारा उस घर में चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए घर से लगभग 10 लाख रुपए के आभूषण और 40 हज़ार रुपये की नकदी चुरा लिए. पीड़ित परिवार की तहरीर पर देव नगर पुलिस ने दो आरोपियों को धर दबोचा.

पुलिस ने नकबजनी गैंग का किया खुलासा

देव नगर थानाधिकारी सत्य प्रकाश विश्नोई ने बताया कि दोनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ करने पर उन्होंने 4 और 5 अक्टूबर की मध्य रात्रि देव नगर थाना क्षेत्र के मसूरिया इलाके में चोरी करने की वारदात को कबूला. इसी के साथ आरोपियों ने 22 और 23 सितंबर की रात को चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र के 11 सेक्टर स्थित एक मकान से लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात सहित नकदी चुराना भी कबूल किया हैं.

पढ़ेंः जोधपुरः जिला परिवहन अधिकारी के निर्देशन पर ट्रैक्टरों में लगाए गए रिफ्लेक्टर

पुलिस ने नकबजनी के मामले में अब्दुल कलाम उर्फ बंटी और मनीष को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि अब्दुल कलाम उर्फ बंटी उदय मंदिर थाना क्षेत्र का रहने वाला है और इसके खिलाफ नकबजनी के पहले से 18 मामले दर्ज है. फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ करने में जुटी है. पुलिस का दावा है कि इनसे गहनता से पूछताछ करने पर जोधपुर शहर के अलग-अलग इलाकों में हुई चोरी की वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद है.

पढ़ेंः जोधपुर में सड़क सुरक्षा जनजागृति सप्ताह का हुआ समापन

बता दें कि पुलिस ने मामले की गंभीरता देखते हुए उच्च अधिकारियों के निर्देशन पर स्पेशल टीम का गठन करते हुए बुधवार को इस पूरे मामले का खुलासा किया और इस पूरे मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Last Updated : Oct 10, 2019, 9:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details